रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का ट्रेलर आखिरकार सामने आ गया है। फैंस लंबे समय से फिल्म की एक झलक देखने का इंतजार कर रहे थे। कुछ ही महीनों में फिल्म भी रिलीज होने वाली है। ट्रेलर में रणबीर और आलिया का अलग ही अवतार देखने को मिला है।
ट्रेलर को देखकर ये साफ हो गया है कि फिल्म पौराणिक कथाओं पर आधारित है। फिल्म की कहानी अस्त्रों के महाबली के इर्द गीर्द घूमती है। जो सर्व शक्तिशाली अस्त्र को ढूंढ रहा है। फिल्म में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ-साथ अमिताभ बच्चन भी हैं। ट्रेलर की शुरुआत ही अमिताभ बच्चन की दमदार आवाज से होती है।
इनके अलावा फिल्म में साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन, डिंपल कपाड़िया और नागिन फेम अदाकारा मौनी रॉय भी हैं। ट्रेलर में आलिया-रणबीर के प्यार से लेकर ब्रह्मास्त्र के लिए होने वाले युद्ध की झलक दिखाई गई है।
ब्रह्मास्त्र में रणबीर शक्तिशाली शिवा नाम का किरदार निभा रहे हैं। जिसका आग के साथ अनोखा रिश्ता है। ट्रेलर देखने के बाद फैंस की बेताबी और भी बढ़ गई है। वहीं बॉलीवुड एक्टर और स्वघोषित क्रिटिक कमाल आर.खान ने ट्रेलर को वाहियात बताया है
केआरके को नहीं भाया ट्रेलर: केआरके ने ट्विटर पर फिल्म के ट्रेलर का जमकर मजाक उड़ाया है। केआरके ने लिखा,”अभी-अभी ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर देखा और मैं कह सकता हूं, ओह माई गॉड! क्या उच्च दर्जे का वाहियात ट्रेलर है। रणबीर के पास ब्रह्मास्त्र है और विलेन मौनी रॉय उसे पाना चाहती है। आग रणबीर का कुछ नहीं बिगाड़ सकती। आलिया शैतान की तरह लगती है जो रणबीर से प्यार करती है। कोई भी इस फिल्म को बॉक्सऑफिस पर बचा नहीं सकता।”
6 पन्नों का रिव्यू लिखा डाला: अगले ट्वीट में केआरके ने लिखा,”आज तक मैंने किसी फिल्म के लिए 6 पन्नों का रिव्यू नहीं लिखा। लेकिन ब्रह्मास्त्र के ट्रेलर को रिव्यू करने के लिए मैंने 6 पन्नों का रिव्यू लिखा। जब 650 करोड़ रुपये के बजट वाली फिल्म को पूरा करने में 9 साल लगे गए। मुझे माफ करना लेकिन 3 मिनट के ट्रेलर के लिए मेरा रिव्यू 15 मिनट से कम नहीं हो सकता।”
रिव्यू करते हुए तीन बार कुर्सी से गिरा: अन्य ट्वीट में केआरके ने लिखा,”मैं करण जौहर और अयान मुखर्जी से सहमत हूं। फिल्म ब्रह्मास्त्र धरती पर इंसानों के लिए नहीं है। ये मार्स और जुपिटर के एलियंस के लिए है।”
गौरतलब है कि इस फिल्म को पूरा होने में करीब 9 साल लगे हैं, जिसे पैन इंडिया लेवल पर तीन हिस्सों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म ब्रह्मास्त्र इसी साल 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
कुछ समय बाद एक और ट्वीट करते हुए केआरके ने लिखा,”इस वक्त मैं ब्रह्मास्त्र का रिव्यू रिकॉर्ड कर रहा हूं और मैं हंसते-हंसते 3 बार कुर्सी से गिर चुका हूं। इससे पहले मैंने कभी किसी रिव्यू को इतना एन्जॉय नहीं किया।”
BRAHMĀSTRA Trailer watch now
BRAHMĀSTRA movie how to download Hindi dubbed 2022 new movie available 720p + 1080p + 2160p 4K BluRay x265
4/
5
By
Aanand r
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)